BPSC Headmaster Bharti 2024 हेडमास्टर के 6061 पदों के लिए निकली नई भर्ती

BPSC Headmaster Bharti 2024: Bihar Public Service Commission(BPSC ) के द्वारा Headmaster  के पदों की भर्ती के लिए notification जारी कर दिया गया है . Headmaster भर्ती के लिए BPSC के द्वारा notification ऑफिसियल वेबसाइट पर  जारी किया गया है. BPSC Headmaster Recruitment 2024 से सम्बंधित आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , तथा अन्य सम्बंधित जानकारी  नीचे  आर्टिकल में दी गयी है.

BPSC Headmaster Bharti
BPSC Headmaster Bharti 2024

BPSC Headmaster Bharti 2024 Overview

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने Headmaster भर्ती के लिए Notification  जारी कर दिया है . इस बार BPSC के द्वारा कुल 6061 रिक्त  पदों पर भर्ती की जायगी .जो कैंडिडेट इस हेडमास्टर की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वह 11 March 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .

आवेदन करने से पूर्व आवेदक BPSC Headmaster की योग्यता को अवश्य check कर लें .

नाम बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
विभाग शिक्षा, एससी, एसटी विभाग
स्कूल हायर सेकेंडरी
आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/
पद का नाम हेड मास्टर
रिक्तियों की संख्या 6061
आवेदन प्रक्रिया शुरू 11 मार्च 2024
आवेदन प्रक्रिया समाप्त 2 अप्रैल 2024

BPSC Headmaster Vacancy 2024  Important Date

ऑफिसियल notification के अनुसार इस BPSC Headmaster भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2024  से शुरू कर दी जायगी .

आवेदक योग्यता को check करके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है .

आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 रखी गयी है .उसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी जायगी .

BPSC Headmaster BHarti 2024  Important Date
आवेदन प्रक्रिया शुरू 11 मार्च 2024
आवेदन प्रक्रिया समाप्त 2 अप्रैल 2024

BPSC Headmaster Bharti Vacancy 2024  

BPSC  के द्वारा Headmaster भर्ती के लिए कुल 6061पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसमे अलग अलग केटेगरी के कैंडिडेट के लिए सीट रिज़र्व की गयी है .जिसकी जानकारी  नीचे टेबल में दी गयी है .

पोस्ट का नाम सामान्य ओबीसी बीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी कुल पोस्ट
हेडमास्टर 1340 1595 1139 576 1223 128 6061

BPSC Headmaster Bharti आयु सीमा 

BPSC हेडमास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए .जबकि अधिकतम आयु  47 वर्ष तय की गयी है .जिसकी जानकारी नीचे टेबल में भी दी गयी है .

पोस्ट न्यूनतम आयु सीमा  अधिकतम आयु सीमा 
हेडमास्टर 31 वर्ष 47 वर्ष

BPSC Headmaster की शैक्षिणक योग्यता 

हेडमास्टर भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के लिए शैक्षिणक योग्यता निम्न प्रकार रखी गयी है :

  • आवेदक Bihar State का मूल निवासी होना चाहिए .
  • आवेदक ने कम से कम 50% marks के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed/ B.A.Ed./B.Sc. Ed  की शिक्षा प्राप्त की हो .

शैक्षिणक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी  ऑफिसियल notification में दी गयी है .कैंडिडेट  शैक्षिणक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए notification को check कर सकते है .

BPSC Headmaster  भर्ती आवेदन शुल्क 

Headmaster  के पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी देना होगा .जो की अलग अलग केटेगरी के कैंडिडेट के लिए अलग निर्धारित किया गया है .जिसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गयी है .

श्रेणी शुल्क
सामान्य रु. 750/-
बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस रु. 200/-
एससी, एसटी रु. 200/-
विकलांग, महिला रु. 200/-

आवेदन शुल्क किसी भी दिए गए ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है . 

BPSC Headmaster ऑनलाइन आवेदन 

जो भी आवेदक IREL Tradesman Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है .

  • सर्वप्रथम नीचे दिए गए  Online Apply बटन पर क्लिक करें .
  • आवेदन पत्र में मागी गयी सभी जानकारी को भरें .
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें .
  • आवेदन शुल्क को जमा करें .
  • आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।
BPSC Headmaster  Recruitment 2024 Important links
Apply online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

BPSC Headmaster  सैलरी

जिन कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन Headmaster  के पद पर हो जायगा उन्हें 35,000 / month के हिसाब से सैलरी दी जायगी.

    Leave a Comment